जिला प्रशासन जशपुर  के घर आजा संगी कार्यक्रम का हुआ असर, मतदान के लिए घर आये मतदाता

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में किए गए मतदाता जागरूकता अभियान जश- प्रण के तहत मतदाता जागरूकता रैली, विद्यालय एवं महाविद्यालय में कराई गई विभिन्न गतिविधियों, आमंत्रण और घर आजा संगी आदि कार्यक्रम चलाया गया। पलायन किए मतदाताओं के लिए चलाए गए घर आजा संगी कार्यक्रम में पूरे जिला प्रशासन ने फोन करके घर आकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस आमंत्रण का असर जिले के निवासी मतदाता जो बाहर रहकर जीविकोपार्जन कर रहे है को हुआ और वे शहरों से मतदान करने के लिए अपने गांव वापस आ चुके हैं।

रिपुसुदन प्रसाद एवं उनकी पत्नी अनारकली रींवा से, परमात्मा शरण रायपुर से, पूजा उपाध्याय इंदौर से, आत्माशरण उपाध्याय बलरामपुर से अपने मताधिकार का उपयोग करने जशपुर आये है और आज इन सभी ने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। केरल में रह रहे मजदूर निलेश टोप्पो ने अपने गांव बासनताला आकर अपना वोट दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने वोट डालने के लिए बाहर से आए सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!