लोकसभा निर्वाचन 2024 : स्ट्रांग रूम को किया गया सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात, एसएसबी के निगरानी में रहेगा पूरा परिसर

लोकसभा निर्वाचन 2024 : स्ट्रांग रूम को किया गया सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात, एसएसबी के निगरानी में रहेगा पूरा परिसर

May 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार : जिले में लोकसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद रायपुर लोकसभा अंर्तगत बलौदाबाजार भाटापारा सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार एवं जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक के कसडोल विधानसभा प्रतिनिधी रमाकांत दुबे सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभावार 3 विधानसभा,कसडोल,बलौदाबाजार एवं भाटापारा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। पूरा परिसर को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के हवाले कर दिया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी सहित समस्त लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।