लोकसभा निर्वाचन 2024 : सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाचन की हुई समीक्षा, राजनैतिक दलों को दी गई मतदान की संपूर्ण जानकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 : सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाचन की हुई समीक्षा, राजनैतिक दलों को दी गई मतदान की संपूर्ण जानकारी

May 8, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के लिए 7 मई को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचन पश्चात बुधवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार की उपस्थिति में निर्वाचन की संवीक्षा की गई। संवीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री विलास भोस्कर सहित सभी आठ विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों को मतदान के सम्बन्ध में संपूर्ण जानकारी दी गई। संवीक्षा बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विधानसभावार मतदान संख्या एवं प्रतिशत, मतदान किए मतदाता, महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता वार जानकारी सहित मॉकपोल और वास्तविक मतदान में बदले गए मशीनों की विस्तृत जानकारी दी गई। राजनीतिक दलों ने भी इस दौरान अपने सुझाव साझा किए।