जशपुर : महानिरीक्षक यातायात रायपुर की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं की आनलाइन प्रविष्टि हेतु राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित

जशपुर : महानिरीक्षक यातायात रायपुर की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं की आनलाइन प्रविष्टि हेतु राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित

May 9, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक यातायात श्रीमती नेहा चंपावत तथा श्री संजय शर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक की रायपुर की अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं की आई  रेड एप में आनलाइन प्रविष्टि के संबंध में राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक ली गई जिसमे जिला जशपुर से जिला सहायक नोडल अधिकारी श्री रामसाय पैंकरा  निरीक्षक यातायात प्रभारी , श्री सुनेश्वर साय पैंकरा पुलिस निरीक्षक तथा श्री शशिकांत नायक जिला रोलआउट प्रबंधक आई रेड, एनआईसी जशपुर सम्मिलित हुए थे।

बैठक के मुख्य बिंदुओं में थानावार दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि, माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार “हिट एंड रन” के मामलों में 30 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना तथा इसके विरुद्ध दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कृत कार्यवाही शामिल थे। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि में जशपुर जिला द्वितीय स्थान पर है जिसके लिए जिले की काफी प्रशंसा भी हुई। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 353 प्रकरण तथा वर्ष 2024 में 8 मई 2024 तक कुल 180 प्रकरणों की शत प्रतिशत प्रविष्टि की गई है। सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु आई  रेड एप एनआईसी द्वारा विकसित किया गया है जिसमें प्रविष्ट किए गए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर सुधारात्मक कार्यवाही किया जा सके।