दोपहिया वाहन चोरी के मामले में चंद घंटे के भीतर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

दोपहिया वाहन चोरी के मामले में चंद घंटे के भीतर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

May 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नासीर खान साकिन लेसलीगंज जिला पलामु झारखण्ड हाल मुकाम बौरीपारा अम्बिकापुर दिनांक 09 मई 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी अपने नजदीकी रिश्तेदार के दोपहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर सीजी 15 सीडब्लू 3685 को निजी काम के लिए मांगकर उपयोग कर रहा था। घटना दिनांक 08 मई 2024 को प्रार्थी उक्त मोटर सायकल को अपने किराये के रूम क़े बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था। प्रार्थी कुछ देर बाद बाहर जाकर देखा तो उक्त मोटर सायकल अपने खड़े किए हुए स्थान पर नहीं थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 306/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज चेक कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) मुकेश चेरवा उर्फ़ छोटू उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर, (02) डॉक्टर चौधरी उर्फ़ बोरी उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह शामिल रहे।