सीईओ प्रकाश सर्वे ने नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के संबंध में ली बैठक, कहा – नगर की पेयजल व्यवस्था को रखें दुरुस्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक लेकर जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में  पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखें, जहाँ पर पेयजल से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो उन स्थानों में तत्काल पानी टैंकर भेजने की व्यवस्था की तैयारी रखें। उक्त निर्देश शुक्रवार की शाम जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में सीईओ श्री सर्वे ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। बैठक में नगरीय क्षेत्र में  गर्मी के दिनों ड्राय होने वाले वार्डों, टैंकर की व्यवस्था, शहरी जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा किया गया। बैठक में पार्षद योगेंद्र पांडे,आलोक अवस्थी, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!