सिरगिटटी पुलिस को ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत मिली सफलता : चोरी के चार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, कंपनी गार्ड की मिली भगत से की गई थी चोरी, चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित चोरी हुये 11 नग एलडी अपोलो टायर की हुई जप्ती.
May 12, 2024चोरी हुये टायर बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा था आरोपी, आरोपियों को लिया गया हिरासत में.
चोरी में प्रयुक्त वाहन पिक-अप सीजी10 एपी 6103 की हुई जप्ती, चोरी हुआ मशरूका 3,30,000/- रूपये शत प्रतिशत बरामद.
थाना सिरगिटटी,जिला बिलासपुर (छ.ग.) अपराध क्रमांक – 344/2024, धारा – 457,380,34 भादवि दर्ज
नाम आरोपीगण –
1. अनिरूध्द कुमार साहू पिता विशाल राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी गोदैय थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. नीतिश कुमार साहू पिता पल्टूराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी पचपेडी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर(छ.ग.)
3. बबलू रात्रे पिता खेदाराम रात्रे उम्र 32 वर्ष निवासी केवतरा स्कूल पारा थाना पचपेडी जिला बिलासपुर(छ.ग.)
4. अनिल कुमार सोनवानी पिता कन्हैया लाल सोनवानी उम्र 33 वर्ष निवासी नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अख्तर हुसैन पिता मरहूम हुसैन उम्र 42 वर्ष निवासी शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 28 अप्रैल 2024 से 12 मई 2024 के मध्य शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेक्टर सी-4 औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी से 11 नग एलडी अपोलो टायर कीमत जुमला 3,30,000/- रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है।
जिस पर अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को प्रकरण से अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के दिशा निर्देश पर सिविल टीम गठित कर पूर्व चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों व संदेहियों से पूछताछ किया जा रहा था। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली थी कि अनिल कुमार सोनवानी नाम का व्यक्ति टायर बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहा है, सूचना पर सिविल टीम द्वारा तस्दीक कर ट्रांसपोर्ट नगर के पास अनिल कुमार सोनवानी को पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गार्ड अनिरूध्द कुमार साहू व उनके साथी नीतिश कुमार साहू, बबलू रात्रे से टायर खरीदना बताया गया। आरोपी के निशादेही पर अनिरूध्द कुमार साहू, नीतिश कुमार साहू व बबलू रात्रे को पकडकर थाना लाया गया जिन्होंने टायर चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त वाहन अशोक लिलैण्ड कंपनी का पिक-अप क्रमांक सीजी10 एपी 6103 तथा चोरी हुये 11 नग टायर जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र नेताम, प्रधान आरक्षक 1339 मनोज राजपूत व आरक्षक केशव मार्को, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत व आरक्षक शशीकांज जायसवाल की अहम भूमिका रही है।