यूटीएस मोबाइल एप से टिकट प्राप्त करने की बाहरी सीमा (50 किमी) जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध समाप्त

यूटीएस मोबाइल एप से टिकट प्राप्त करने की बाहरी सीमा (50 किमी) जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध समाप्त

May 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है । यूटीएस ऐप आधुनिक टिकटिंग प्रणाली में एक बड़ी उपलब्धि है और भारतीय रेलवे पर अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के विशाल वर्ग के लिए एक वरदान जैसा है । इस एप को बिना लाइन लगाये घर बैठे सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया है । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यूटीएस ऑन मोबाइल एप में टिकट प्राप्त करने की बाहरी सीमा (50 किमी) जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है।

मंडल के सभी स्टेशनों में इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुपम दत्ता के नेत्रत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क का प्रावधान किया गया है जहां टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है | साथ ही बैनर, पम्पलेट एवं उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी प्रसारित की जा रही है | अभियान के दौरान यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों, इससे होने वाली लाभ एवं इसके प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर अधिकाधिक यात्रियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है । जिससे यात्रीगण इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें । यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की सुविधा अब यात्रियों के मध्य काफी लोकप्रिय हो गई है । भारी संख्या में लोग इस मोबाइल ऐप का निरंतर उपयोग कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को टिकट काउंटरों में लाइन लगने से निजात तो मिल ही रही है साथ ही साथ चिल्हर की समस्या का समाधान भी मिल रहा है ।

यात्रीगण कृपया गर्मी के मौसम के मद्देनजर भीड़-भाड़ से बचने व चिल्हर की समस्या से मुक्त होकर अनारक्षित टिकटों की सुविधापूर्वक खरीदी हेतु ‘यूटीएस’ऑन मोबाइल ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ।