थाना पत्थलगांव पुलिस को नशीली दवाई विक्रेता अभियुक्त हर्षित अग्रवाल को तत्काल अभिरक्षा में लेने में मिली सफलता, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के परिपालन में एसडीओपी (SDOP) पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 13 मई 2024 के रात्री लगभग 08:00बजे थाना पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लुड़ेग का हर्षित अग्रवाल एक काला रंग का बैग में नशीली सिरप बिकी करने हेतु लुड़ेग बस स्टैण्ड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ रवाना होकर संदेही हर्षित अग्रवाल को घेराबंदी कर नशीली सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर बैग की तलाशी लेने पर के कब्जे से एक काला रंग का बैग जिसमें ONEREX नशीली सिरप होना पाया गया। जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर गणना किया गया जो कुल 60 नग 100-100 एमएल वाली प्लास्टिक शीशी में होना पाया गया। गवाहों के समक्ष 60 नग ONEREX नशीली सिरप कीमत 10,200 /- रूपये एवं काला रंग का बैग शील बंद कर जप्त किया गया। अभियुक्त हर्षित अग्रवाल उम्र 26 वर्ष साकिन लुड़ेग बाजारपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से उसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर, प्रधान आरक्षक 343 मोहन बंजारे, आरक्षक 08 पदुम वर्मा, आरक्षक 558 तुलसीदास रात्रे, आरक्षक 546 ताराचंद मिरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों का सेवन करना सामाजिक बुराई है, आम जनता से अपील की जाती है कि इस तरह की तस्करी में लिप्त लोगों की सूचना तत्काल देवें, सूचना देने वालों को पुरुस्कृत किया जायेगा एवं उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।”

Advertisements
error: Content is protected !!