एक रुपया मुहिम के सहयोग से फिर आई एक बच्ची के चेहरे पर मुस्कान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, छतीसगढ़ बिलासपुर  की रहने वाली सीमा वर्मा के द्वारा एक रुपया मुहिम चलाई जा रही यह मुहिम जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करती है. इस मुहिम के द्वारा लोगो से सहयोग राशि लेकर जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा शुल्क जमा किया जाता है.

आज इसी क्रम में एस.बी. टी . महाविद्यालय कुदुदांड बिलासपुर की प्रथम वर्ष बीएससी(कंप्यूटर साइंस) की छात्रा कुमारी  प्रिया क्षत्रिय की 8000/-रू फीस महाविद्यालय में जमा किया गया. सीमा वर्मा के द्वारा लगातार विगत वर्षो से निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य किया जा रहा. इनके इस संकल्प से प्रभावित होकर प्रिया छत्रिय ने भी संकल्प किया है जब वह अपने पैरो पर खड़ी हो जाएंगी तब वो भी इसी तरह जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा हेतु मदद करेंगी.

इस सकारात्मक विचार के साथ लगातार विगत वर्षो से सीमा के द्वारा 34 बच्चों की सालाना फीस जमा की जा रही एवं 60 बच्चों को फ़्री ट्यूशन क्लास ताला पारा में  दी जा रही है. इनके इस सकारात्मक विचार ने समाज में एक नया आयाम स्थापित किया है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!