विजिबल पुलिसिंग : एसपी ने थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग के जरिये अपराधों पर नियंत्रण रखने और कार्यवाही के दिए निर्देश…!

विजिबल पुलिसिंग : एसपी ने थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग के जरिये अपराधों पर नियंत्रण रखने और कार्यवाही के दिए निर्देश…!

May 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : प्रभारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री योगेश कुमार पटेल द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन संध्या गश्त पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ मार्केट एरिया, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं नशे में वाहन चलाने वालों की जांच करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने और जांच कार्यवाही से महिलाओं व वृद्धजनों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत आकस्मिक रूप से बदमाशों के जमावड़े स्थानों को भी चेक कर आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये व्यक्तियों पर विधि अनुरूप कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के पालन में आज जिला मुख्यालय रायगढ़ एवं सभी तहसीलों में थाना प्रभारियों द्वारा मार्केट एरिया में सघन पेट्रोलिंग करते हुए प्रमुख चौक-चौराहों पर संदिग्धों की जांच और ब्रीथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच कर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत आगे भी नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।