थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाला हुआ गिरफ्तार : श्री हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की नियत से किये थे बलवा कारित, कब्जे से फरसा किया गया जप्त

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाला हुआ गिरफ्तार : श्री हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की नियत से किये थे बलवा कारित, कब्जे से फरसा किया गया जप्त

May 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.04.2024 को प्रार्थी शिवराज यादव पिता बहारिक यादव उम्र 21 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती वार्ड क. 58 पटेल मोहल्ला खमतराई ने थाना सरकंडा आकार रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 23.04.2024 के शाम करीब 07.00 बजे हनुमान जयंती के अवसर पर भोग प्रसाद लेने अपने साथियों के साथ निकला था। हुण्डई चौक के पास रिवर व्यू तरफ जाने वाले रोड पर एक मिनी ट्रक में डीजे लगाकर करीब 25-30 लोग फिल्मी गाना बजाते हुये रास्ता घेरकर नाच रहे थे। हाथ में फरसा रखे थे जो अपने साथियों के एक दूसरे के पीठ पर चकड़कर रास्ता घेरकर हिन्दू देवी देवताओं को अश्लील गाली गलौथ करते हुये हिन्दू धर्म के लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काते हुये लोगों को रास्ता पार करने नहीं दे रहे थे । तथा लोगों से वाद-विवाद कर आम लोगों को हथियार दिखाकर डरा धमका रहे है। जिसमें इसब अली, जाबाज बली, आफिस खान, सुधीर बेलदार शाहरूख अमन सोनकर, को जानता पहचानता हूं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा आरोपियों को धरपकड़ कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सीएसपी (सरकडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी शाहरूख खान व अन्य को दिनांक 09.05.2024 को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना के बाद से फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनाक 16.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अमन सोनकर अपोलो चौक के पास घूम रहा है। उक्त सूचना पर टीम तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां आरोपी अमन सोनकर की घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से धारदार फरसा जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।