खरसिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही : अवैध रूप से शराब बिकी करते हुए आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 37 पौवा रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब की गई जप्त, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय में किया गया पेश !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक रायगढ श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जुआ-सट्टा, अवैध शराब व अवैध कारोबार पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने लगातार अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। प्रशिक्षु भापुसे एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में दिनांक 16 मई 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि  ग्राम छोटे देवगांव में मेन रोड किनारे योगेश कोल्ड्रिंस एवं डेली नीडस के संचालक योगेश केशरवानी पिता राजाराम केशरवानी उम्र 35 साल निवासी छोटे देवगांव अपने कोल्ड्रिग दूकान के बाजू में कत्था रंग का जुपीटर गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एएम 5233 के पैरदान के पास सफेद बोरी में अधिक मात्रा में शराब की बोतले रखकर बिकी कर रहा हैं।

जिसकी सूचना पर योगेश केशरवानी को शराब बिक्री करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। जूपीटर गाड़ी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी के अंदर 30 पौव्वा रोमियो देशी प्लेन एवं डिक्की के अंदर 07 रोमियो देशी प्लेन जुमला 37 पौव्वा शराब मिलने पर जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त जूपीटर वाहन कीमत 50,000/- रूपये को भी जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन, हायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, हायक उपनिरीक्षक उमाशंकर घृतांत, आरक्षक 782 मनोज भारती, आरक्षक 130 हेमलाल सिदार शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!