एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर में प्रवेश पूर्व चयन परीक्षा का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में कुल 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रही है, जिसमें कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु इस शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 2444 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था । 18 मई 2024 दिन शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1944 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 460 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं हेतु कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की CBSE से संबद्ध, अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय जिसमें कि निशुल्क अध्ययन की सारी सुविधाये शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर एक चयन परीक्षा का आयोजन कर मेरिट सूची तैयार की जाती है, जिसके आधार पर विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के बालक-बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्थाएं स्थापित करना उनका संचालन करना एवं विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना है। साथ ही साथ इन संस्थानों में अध्यनरत बालक एवं बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक, शारीरिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!