जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी : थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में दिनांक 18 मई 2024 के दोपहर में कुछ लोगों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर एवं थाना प्रभारी बागबहार के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इस निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पाये पर फड़ की घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश दे कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जप्त किया गया, कुछ आरोपी जंगल की आड़ लेकर वहां से भाग गये।

पुलिस द्वारा आरोपी 1- लोहर साय उम्र 41 साल निवासी काडरो थाना बागबहार, 2- घनश्याम पैंकरा उम्र 42 साल निवासी पहार थाना लैलुंगा एवं 3- दौलत नायक उम्र 47 साल निवासी कोडासिंघा थाना लैलंगा का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर) रूपये, 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल इत्यादि जप्त किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!