हत्या के मामले में आरोपी पति चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार, खाना नहीं देने की बात पर नाराज होकर आवेश में आकर आरोपी पति द्वारा मृतिका को टांगी के बेत से गंभीर चोट पहुंचा कर की गई थी हत्या, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
May 20, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध दर्ज.
आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी का बेत फल सहित किया गया जप्त.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लखन माझवार साकिन पैगा कमलेश्वर द्वारा दिनांक 19 मई 2024 को थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पैगा सरपंच प्रार्थी को फ़ोन कर बताया है कि उसकी बहन अपने घर में मृत पड़ी हैं। सूचना पर प्रार्थी अपनी बहन के घर ग्राम पैगा जाकर देखा तो इसकी बहन अपने घर के अंदर मृत हालत में पड़ी हुई थी, घर वालों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर पता चला कि घटना दिनांक 19 मई 2024 को मृतिका का पति शराब पीकर घर आया था और खाना नहीं बनाने की बात को लेकर नाराज होकर मृतिका को टांगी के बेत से सर एवं चेहरा में मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिया है। मृतिका को चेहरे एवं सर में चोट लगकर खून निकला हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जहल साय उम्र 41 वर्ष साकिन पैगा थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पत्नी द्वारा खाना नहीं बनाने की बात पर नाराज होकर आवेश में आकर टांगी के बेत से मृतिका के सर एवं चेहरे में मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी का बेत फल सहित जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, महिला आरक्षक सविता पैंकरा, आरक्षक परवेज फ़िरदौशी, आरक्षक अर्जुन पैंकरा सम्मिलित रहे।