रास्ता रोककर नगदी एवं चांदी की चैन लूटपाट करने के मामले में एक नाबालिग किया गया गिरफ़्तार
May 20, 2024थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना के दौरान लुटा गया 1000/- रुपये नगद किया गया जप्त
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनय शर्मा साकिन गांधीनगर के द्वारा दिनांक 18/05/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी घटना दिनांक को अपने दोस्त प्रिंस बहादुर के साथ अपने रिस्तेदार के घर महादेव गली बौरीपारा गया हुआ था जो बाद में वापस आते समय 02 युवको द्वारा प्रार्थी के गाड़ी को रोककर चाभी निकालकर प्रार्थी के गले में पहना हुआ चांदी का चैन लूट लिए जब प्रार्थी के दोस्त प्रिंस बहादुर द्वारा बीच बचाव किया गया तो दोनों युवको द्वारा प्रिंस बहादुर एवं प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए प्रिंस बहादुर के जेब मे रखे 3000/- रुपये उक्त युवको द्वारा निकाल कर लूट लिया गया, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 337/24 धारा 341, 392, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 1000/- नगद लूट का रकम जप्त किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता हैं, मामले में एक अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रमन मण्डल, शिव राजवाड़े शामिल रहे।