ट्रक और आटो में हुई दुर्घटना पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने प्रकट की संवेदना, मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : ट्रक और आटो में हुवे भिडंत की घटना पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने संवेदना प्रकट करते हुवे दोनों मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे मृतकों की आत्मा के शांति का कामना किया है।जशपुर विधायक ने मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक मदद करते हुवे हर संभव मदद के लिए सदैव खड़े होने का बात कहा है।

ज्ञात हो कि बीती रात बगीचा के तहसील चौक में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार 08 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दो लोगों (छोटू पिता अरुण 11 वर्ष और दीपेश पिता गुड्डू 14 वर्ष ) की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया,दोनों मृतक नगर पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम डमहाटोली के निवासी हैं,वहीं दुर्गेश जायसवाल,तरुण यादव,टिकम चौहान,श्रवण चौहान और शिवा कोरवा गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार अंबिकापुर में किया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने घायलों का हर संभव मदद करने चिकित्सकों से दूरभाष पर चर्चा की है और प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री मुकेश शर्मा को घायलों और मृतकों के परिजनों से भेंट करने भेजा।भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा मंगलवार की दोपहर दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट किया और जशपुर विधायक के तरफ से तत्कालीन आर्थिक सहायता प्रदाय किया।श्री शर्मा ने दोनों मृतक के परिजनों का हिम्मत बढ़ाते हुवे इस दुःख की बेला में दुख सहने का कामना किया।श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जशपुर विधायक इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है,हर संभव मदद का आश्वासन देते हुवे मृतकों के आत्मा की शांति का कामना श्री शर्मा ने किया। श्री शर्मा ने  मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मिलने वाले आर्थिक मदद जल्द दिलाने का आश्वासन भी मृतकों के परिजनों को दिया है। वहीं सभी घायलों का बेहतरी उपचार चिकित्सकों से लगातार संपर्क में भी बने हुवे हैं,घायलों का समुचित उपचार में भी सहयोग का भरोसा परिजनों को श्री शर्मा ने दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!