नवगुरुकुल में प्रवेश के लिए जशपुर जिले की छात्राओं को सुनहरा मौका, बेहतर परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार ले लिए विशेष कक्षाएं शुरू
May 21, 2024लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में संचालित हो रही रेमेडियल क्लासेस
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट की निशुल्क आवासीय कोर्स
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन की पहल पर नवगुरुकुल द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में जिले की छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट, रोजगार और उनके बेहतर भविष्य को लेकर निशुल्क आवासीय कोर्स संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतगर्त कोडिंग, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट व एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर है। यह प्रशिक्षण केवल जिले की छात्राओं के लिए है। प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ पूर्णतरू निशुल्क प्रदान किया जा रहा।
अभी वर्तमान में 80 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिले की अधिक से अधिक छात्राओं को इस आवासीय कोर्स से लाभ मिले, उनका भविष्य उज्वल हो और वे सभी बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके, इस हेतु नवगुरुकुल में प्रवेश के लिए जिले की छात्राओं को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले भर से छात्राएं लाइवलीहुड कॉलेज पहुंच रहीं हैं। इन सभी छात्राओं के लिए विशेष रेमेडियल क्लासेस संचालित की गई है। ताकि उनके परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार बेहतर हो सके।
इस विशेष रेमेडियल क्लासेस में अभी वर्तमान में 25 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें नवगुरुकुल द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स में प्रवेश हेतु तैयारियां कराई जा रही है। इस विशेष रेमेडियल क्लासेस के लिए लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य श्री अमरनाथ धमगया के नेतृत्व में शिक्षकगण इन सभी छात्राओं को प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में आने वाले प्रश्नों और साक्षात्कार के लिए बेहद ही सहज और सरल अंदाज में पढ़ा रहे हैं। जिससे वे विभिन्न विषयों की जटिलताओं को आसानी समझ सकें। जिसमें गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान समेत अन्य विषय शामिल है। इस विशेष कोर्स को लेकर जिले भर से आई छात्राओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
तहसील कांसाबेल के ग्राम पंचायत जुमईकेला से आई छात्रा अन्नपूर्णा पैंकरा ने बताया कि यहां आकर उन्हें नया सीखने और जानने को मिल रहा हैं। सभी छात्राओं को नवगुरुकुल में प्रवेश हेतु परीक्षा में सफलता हासिल करने बेहतर गाइडेंस दिया जा रहा है। वे आ कर बहुत खुश है, यहाँ बिलकुल घर जैसा ही माहौल है। उन्हें इंग्लिश सिखने और बोलने का शौक था जो यहाँ आ कर बेहतर तौर पर सिख पाएंगी। वही कांसाबेल के ग्राम पंचायत कोरंगा से आई छात्रा रेशम एक्का ने बताया कि 12वीं के बाद मैं नवगुरुकुल संस्था द्वारा संचालित कोर्स से ही आगे की पढ़ाई निरंतर करना चाहती हूं। जिस कारण मैं यहां आई हूं। यहां न सिर्फ किताबी पढ़ाई होगी बल्कि स्किल डेवलपमेंट और रोजगार को लेकर पढ़ाई कराई जा रही है जो कि सभी छात्राओं की बेहतर भविष्य के लिए सुनहरा मौका है।
वही फरसाबहार के ग्राम पंचायत पतरापाली से आई छात्रा वादिका भगत ने बतया कि उन्हें नवगुरुकुल के बारे में उन्हें स्कूल में आयोजित सेमिनार के माध्यम से पता चला। नवगुरुकुल में आकर युवा अपने कौशल को बेहतर तौर पर समझ सकते है और अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। यूजी-पीजी करने के बाद नौकरी की तलाश में समय निकल जाता था लेकिन इस नवगुरुकुल के जरिये हम जैसे युवा 12वीं पास करने के तुरंत बाद ही अपना भविष्य बेहतर बना सकता हैं। यहाँ का माहौल बहुत अच्छा हैं और यहाँ हर तरह की सुविधा मुहैया कराया गया हैं। जो युवा इन सभी क्षेत्रों में भविष्य बनना चाहता है उनके लिए यह एक बहुत अच्छा मौका हैं, इस अवसर को जाने न दें।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल से नवगुरुकुल एवं लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के माध्यम से कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर शत प्रतिशत रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।
दसवीं पास कोई भी संकाय की छात्रा प्रवेश के लिए पात्र है। प्रशिक्षण की अवधि 18 माह की है। नव गुरुकुल फाउंडेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी व प्रवेश की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8516032060 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।