पुलिस स्टॉफ की सूझबूझ से आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की बची जान, 30 से 40 फिट की ऊंचाई से सकुशल उतारा गया पेड़ से, काउंसलिंग हेतु परिजनों को दी गई है सलाह.

पुलिस स्टॉफ की सूझबूझ से आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की बची जान, 30 से 40 फिट की ऊंचाई से सकुशल उतारा गया पेड़ से, काउंसलिंग हेतु परिजनों को दी गई है सलाह.

May 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21 मई 2024 की दोपहर 02:30 बजे के लगभग ग्राम खुखरापाठ मधवा निवासी एक 24 वर्षीय युवक किसी कारणवश आत्महत्या की नियत से गांव में ही एक आम के पेड़ में 30 से 40 फिट की ऊंचाई में चढ़कर अपने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था, परिजनों व ग्रामवासियों द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा था।

सूचना पर चौकी मनोरा से प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक जगजीवन यादव व रविंद्र पैंकरा मौके पर पहुंच कर युवक को आत्म-हत्या करने से रोकते हुए लगातार दो घंटे तक समझाते रहे। पुलिस के लगातार समझाने पर युवक मान गया और अपने गले से फांसी का फंदा निकालकर पेड़ से नीचे सकुशल उतारा गया एवं पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, साथ ही काउंसलिंग हेतु परिजनों को सलाह दी गई है।