मारपीट कर दहेज़ उत्पीड़न करने एवं अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 21/05/24 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि डंगबुड़ा सीतापुर निवासी अनिल अग्रवाल प्रार्थिया को सात माह पूर्व पत्नी बनाकर लाया था, कुछ महीने अच्छे से रहने के बाद आरोपी द्वारा प्रार्थिया से मारपीट किया जाने लगा और व्यवसाय करने के लिए रुपये पैसे की मांग कर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा घटना दिनांक 10/05/24 को आरोपी अनिल अग्रवाल द्वारा प्रार्थिया के साथ जबरन अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया गया हैं और दिनांक 21/05/24 को आरोपी अनिल अग्रवाल द्वारा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157/24 धारा 294, 323, 506, 498(ए), 377 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से चंद घंटे में आरोपी अनिल अग्रवाल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष साकिन डांगबुड़ा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, आरक्षक धनकेश्वर यादव, मनोहर पैकरा, पंकज देवांगन शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!