स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रारंभ होने पर बच्चों में उत्साह एवं खुशी
September 4, 2021जिले के सभी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययन प्रारंभ, स्कूल की यह सार्थक पहल भविष्य में अनगिनत बच्चों के चेहरों पर लायेगी मुस्कान, विभिन्न आयामों में किए जा रहे कार्य
समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगांव में स्कूल प्रारंभ होने पर बच्चे, शिक्षक एवं स्टॉफ में उत्साह एवं खुशी का माहौल रहा। स्कूल में बच्चे सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में कमी आने के बाद राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में जिले में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिले के 8 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की यह सार्थक पहल भविष्य में अनगिनत बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लायेगी और उनकी तकदीर संवरेगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को फर्नीचर तथा अन्य सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न आयामों में कार्य किए जा रहे हैं। पढ़ाई के लिए आधुनिक लैब, गार्डन एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है। वहीं कुछ स्कूलों में कार्य प्रगति पर है। लम्बे समय के बाद स्कूल आने के बाद बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी है।