जशपुर जिले की बालिकाओं के लिए सुनहरा मौका, निःशुल्क आवासीय कोर्स के लिए नवगुरुकुल में प्रवेश प्रक्रिया जारी.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन जशपुर द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में संचालित नवगुरुकुल में प्रवेश हेतु जिले की बालिकाओं के लिए सुनहरा मौका है। नवगुरुकुल में संचालित विभिन्न कोर्सों के लिए प्रवेश प्रकिया जारी है। साथ ही प्रवेश हेतु आयोजित लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष क्लासेस शुरू की गई है। इस विशेष रेमेडियल क्लासेस में अभी वर्तमान में 25 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें नवगुरुकुल द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स में प्रवेश हेतु तैयारियां कराई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा  जिले के युवतियों-महिलाओं को रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण कोर्स के माध्यम से बेहतर करियर बनाने का अवसर प्रदान किया गया है। 

जिसके तहत लाइवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन के सहयोग से नवगुरुकुल संस्था द्वारा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस के निशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण 18 महीने कोर्स संचालित किया जा रहा हैं। यहां विभिन्न कोर्स के चयनित छात्राओं को लैपटॉप दिया गया है। यहां कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग सहित अन्य कोर्स के  साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश कम्यूनिकेशन और लीडरशिप भी सिखाई जा रही हैं।

चयनित अभ्यर्थी कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग सहित अन्य कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिससे इन सभी क्षेत्रों  में अपना कैरियर बना सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 20 हजार रुपये का वेतन की नौकरी मिल सकेगी। भविष्य में अमेजन, नेटवेस्ट, एप्प स्क्रिप, मैक्यूरी, एक्सेंचर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिल सकेगा। इस कार्यक्रम के तहत न्यूनतम दसवीं कक्षा पास युवतियों-महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

इस प्रशिक्षण के लिए ग्यारहवीं, बारहवीं की सभी विषयों या संकायों की छात्राएं भी आवेदन कर सकती है। बीए, बीएससी, बीटेक, बीसीए की छात्राएं भी इन सभी कोर्स में शामिल हो सकती है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय हैं। वर्तमान में 80 से अधिक छात्राएं निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही  हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!