चोरी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, आरोपीयों से चोरी का नगदी रकम, चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लोहे का आरी ब्लेड जप्त, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

चोरी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, आरोपीयों से चोरी का नगदी रकम, चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लोहे का आरी ब्लेड जप्त, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

May 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर :  पुलिस लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 21.05.2024 को प्रार्थी हरीराम जायसवाल साकिन कोटा  थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19.05.2024 को उसकी अनुपस्थिति में आलमारी में रखें स्व. सहायता समूह का पैसा 180000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस टीम लगाकर अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु घटनास्थल के आसपास दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही विधि से संघर्षरत बालक एंव संदेही प्रमोद यादव, राहुल गंधर्व, अमित तिवारी से पूछताछ दौरान प्रार्थी के घर ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर घर में रखे आलमारी के अंदर बैग में रखे रुपए को चोरी करना स्वीकार करने पर एवं चोरी की रकम को आपस में बांट लेने पर बचत रकम 4200/- रुपए को पेश करने पर तथा अपने दोस्त से मांगे मोटरसाइकिल जो अपराध में प्रयुक्त था मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 AB 0674 को जप्त कर एंव चोरी में प्रयुक्त लोहे का आरी ब्लेड को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। वजह सबूत के आधार पर आरोपीगण 01.प्रमोद यादव पिता बेदराम यादव उम्र 19 साल साकिन चंगोरी थाना कोटा जिला बिलासपुर 02.राहुल गंधर्व पिता सुशील गंधर्व उम्र 20 साल साकिन गोबरीपाठ थाना कोटा 03.अमित तिवारी पिता भोला प्रसाद तिवारी उम्र 19 साल साकिन गोबरीपाठ थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर तथा 04. विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कुछ दिन पूर्व ही मस्तूरी, तखतपुर, कोटा क्षेत्र के राईस मिलों में चोरी करने वाले आरोपी को तथा कोटा एलबीडी स्कूल के पास लोहे का नट बोल्ट कीमती 90000 रुपए चोरी करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस द्वारा भेजा गया है जेल। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी  रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

लुट/नकबजनी/चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा लुट/नकबजनी/चोरी करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक भोप साहू और चंदन मानिकपुरी, संजय श्याम का सराहनीय योगदान है।