कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आरटीओ का सघन जाँच अभियान, मालवाहकों में यात्री परिवहन पर कार्रवाई

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आरटीओ का सघन जाँच अभियान, मालवाहकों में यात्री परिवहन पर कार्रवाई

May 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायपुर :  कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं आरटीओ आशीष देवांगन के मार्गदर्शन से ज़िले भर में चलाया जा रहा है सघन जाँच अभियान। रायपुर आरटीओ द्वारा माल वाहनों में यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 21 मई से प्रारंभ हुए सघन जाँच अभियान में आज दिनांक तक पच्चीस से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे पिकअप, मेटाडोर,मैजिक तथा ट्रक शामिल है, इनमें यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी पर कार्यवाही की गई जिसमें समन शुल्क एवं जब्ती की कार्यवाही की गई है।

ग़ौरतलब है कि माल वाहनों से यात्री परिवहन ग़ैरक़ानूनी है। ज़िले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए यातायात विभाग को निर्देशित कर यातायात नियमों के पालन में मुस्तैदी लाने को कहा है। मालवाहकों को मालवाहन से यात्री परिवहन नहीं करने की समझाईश भी दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश में आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।