थाना मणीपुर के ग्राम भिट्टीकला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का किया गया आयोजन

थाना मणीपुर के ग्राम भिट्टीकला में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का किया गया आयोजन

May 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों को विधिक जनजागरूकता प्रदान करने एवं पुलिस एवं आम जनता के मध्य परस्पर मित्रवत व्यवहार रखकर परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने हेतु थाना मणीपुर अंतर्गत ग्राम भिट्टीकला में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का आयोजन किया गया।

चलित थाना में ग्रामीणों को महिला सशक्तीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे सिस्टम बिना वैध अनुमति के बजाने से मना किया गया साथ ही अनुमति पश्चात निर्धारित समय तक बजाने के संबंध में अवगत कराया गया।

शिविर के दौरान माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिड़को द्वारा नवीन क़ानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में बता कर जागरूक किया गया, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया गया, ग्रामीणों को यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम, सायबर अपराध, ऑनलाइन ठगी के बारे में बताकर विस्तार से चर्चा की गई, बाहरी अनजान व्यक्तियों से वित्तीय लेनदेन में सतर्कता बरतने की बात बताई गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मणीपुर प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहित भिट्टीकला ग्राम के गणमान्य नागरिक अनिल अग्रवाल, पन्नालाल रजवाड़ी, संजय राजवाड़े, सागर विश्वकर्मा, डोमन राजवाड़े, उदय दास बघेल, तिवारी अगरिया, रामदेव राम, कुंदन राजवाड़े, अखिलेश यादव, सोहन राजवाड़े विनय राजवाड़े, राम रतन राजवाड़े, विजय प्रताप सिंह सहित करीब सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी शामिल रहे।