नागरिकों की सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट पर लगाएं रेडियम, रिफ्लेक्टर, सांकेतिक बोर्ड – कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी उपायों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में खराब सड़क, पुल, पुलिया का मरम्मत, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष सांकेतिक लगाने, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। दुर्घटना वाले क्षेत्र, सड़क के आसपास तत्काल चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस प्रदान करने की निर्देश सीएमएचओ को दिए। ब्लैक स्पॉट पर रोशनी करने, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, खराब एवं गड्ढे युक्त सड़को को मरम्मत किए जाने, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों संबंध में चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पीडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधीन रोड में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। बैठक में सड़क किनारे दोनो ओर पेड़ पर रेडियम लगाने कहा। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस निलंबन, निरस्तीकरण करने कहा। उन्होंने सड़को से आवारा मवेशी को अभियान चलाकर हटाने कहा। मुख्य मार्गों में बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा। बैठक में कहा कि नियमित रूप से स्कूल, कालेज में एवं चौक चौराहों, व्यस्त मार्गाे के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, एडिशनल एसपी श्री राजेंद्र जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू, सर्व एसडीएम, पीडल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!