शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण की मिली ट्रेनिंग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार कोष-लेखा एवं पेंशन विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ आहरण-संवितरण अधिकारियों को पेंशन प्रकरणों को तैयार करने सहित पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं वेतन निर्धारण सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्य तथा विकासखण्डों के बीईओ एवं बीआरसी शामिल हुए।

प्रशिक्षण के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन कमलेश रायस्त ने सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तैयार करने सहित पेंशन प्रकरणों के निराकरण, अवकाश नकदीकरण इत्यादि प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मृतक शासकीय सेवकों के नामित आश्रित को परिवार पेंशन देने, अन्य स्वत्वों के भुगतान सहित अनुकम्पा नियुक्ति प्रावधान के बारे में अवगत कराया।

प्रशिक्षण में कोष-लेखा एवं पेंशन कार्यालय के सहायक संचालक सुरेन्द्र मार्को ने वेतन निर्धारण, अवकाश नियम के साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। वहीं सेवा पुस्तिका संधारण एवं गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन के सम्बंध में बताया। इस दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी ने नवीन नियम के तहत देयक तैयार करने, पोर्टल में एंट्री करने सहित केश बुक संधारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, अतिरिक्त कोषालय अधिकारी नरेन्द्र नाग और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!