कल देर रात जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रमुख चौक चौराहो में पुलिस टीम द्वारा चलाई गई सघन चेकिंग अभियान : शराब पीकर यात्री बस चलाने वाले वाहन चालकों, ओवर लोड की चेकिंग सहित अवैध मादक पदार्थो की चेकिंग हेतु की गई देर रात से सुबह तक कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिकों के हित में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में कल देर रात 12:30 बजे से आज सुबह 6:00 बजे तक जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के 04 प्रमुख चौक चौराहो पर सरगुजा पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग पॉइंट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

देर रात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अमित पटेल द्वारा पुलिस टीम को ब्रीफ किया गया था, ब्रीफिंग पश्चात संयुक्त पुलिस टीम शहर के अम्बेडकर चौक, लरंगसाय चौक, बिलासपुर चौक, भारत माता चौक पर तैनात की गई थी।

संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर यात्री बस चलाने वाले वाहन चालकों, ओवर लोड की चेकिंग सहित अवैध मादक पदार्थो की चेकिंग की गई, प्रत्येक टीम द्वारा सभी यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों सहित भारी वाहनों की सघनता से जांच की गई, अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल 34 वाहन चालकों से 43200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर देर रात वाहन चलाये जाने की जांच करने पर कोई भी चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए नही मिला, साथ ही अवैध मादक पदार्थो की चेकिंग करने पर भी किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की तस्करी नही होना पाया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए, यात्री बसों एवं भारी वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई एवं संदिग्ध सवारी एवं सामान की सूचना तत्काल पुलिस टीम को दिए जाने की समझाईस वाहन चालकों एवं परिचालको को दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!