मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना अतिरिक्त सहायक को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना अतिरिक्त सहायक को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

May 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 04 जून को होने वाले मतगणनाकार्य के लिए नियोजित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना अतिरिक्त सहायक को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर ने मतगणना कार्य के महत्वपूर्ण पहलु पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतगणना में कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती के साथ डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस की मतगणना की जाएगी। इस दौरान डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। पहले डाक मतपत्रों की मतगणना होगी। डाक मतपत्रों की मतगणना शुरू होने के तीस मिनट बाद ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। उन्होंने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।