हत्या के मामले के विचाराधीन कैदी के अभिरक्षा से फरार होने पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात भर चलाये गए सफलतम अभियान से फरार आरोपी को लुन्ड्रा सेमरडीह में उसकी बहन के घर से घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार

हत्या के मामले के विचाराधीन कैदी के अभिरक्षा से फरार होने पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात भर चलाये गए सफलतम अभियान से फरार आरोपी को लुन्ड्रा सेमरडीह में उसकी बहन के घर से घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार

May 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दयाराम रैकवार द्वारा दिनांक 29/05/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29/05/24 को केंद्रीय जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी संजीव दास उर्फ़ संजू को जेल चिकित्सक के परामर्श अनुसार ईलाज हेतु केंद्रीय जेल से जिला अस्पताल अम्बिकापुर एम्बुलेंस से ले जा रहे थे, एम्बुलेंस वाहन के गेहूं बाड़ी मोड़ के पास पहुंचने पर मोड़ होने के कारण वाहन धीमा होने पर उक्त विचाराधीन बंदी संजीव दास उर्फ़ संजू जेल प्रहरियो की अभिरक्षा से फरार हो गया हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 180/24 धारा 224 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने पर सरगुजा पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना/चौकियो को अलर्ट जारी किया गया था साथ ही आसपास के सीमावर्ती जिलों एवं क्षेत्रों में भी घटना की सूचना देकर पुलिस बल को अलर्ट किया गया था, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अलग अलग कई पुलिस टीम का गठन कर आरोपी के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देने हेतु रवाना किया गया था, पुलिस टीम को आरोपी के फरार होने के पश्चात आरोपी के ठहरने के संभावित ठिकानो पर सादी वर्दी में पुलिस टीम तैनात किये गए थे, इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल मांग कर अपने परिजन से संपर्क किया गया है, उक्त मोबाइल धारक की तकनिकी जानकारी प्राप्त कर सम्बंधित व्यक्ति तक पहुंच कर पूछताछ कर आसपास के क्षेत्र में लगातार दबिश दी जा रही थी एवं अन्य टीम द्वारा जेल से पूर्व में छूटे कैदी एवं उनके निवास पर भी लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही थी, पुलिस टीम द्वारा जगह जगह मुखबीर तैनात किये गए थे।

इसी दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी थाना लुण्ड्रा अंतर्गत सेमरडीह ग्राम मे अपनी बहन के घर लुक छिप कर जा रहा हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आसपास के क्षेत्रों मे सादी वर्दी में तैनात पुलिस बल द्वारा घंटो घात लगाकर आरोपी को संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया हैं। मामले में आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम संजीव दास उर्फ़ संजू उम्र 26 वर्ष साकिन चिखलाडीह नर्मदापारा थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर केंद्रीय जेल में निरुद्ध रहने के दौरान ईलाज के लिए ले जाते समय एम्बुलेंस से अभिरक्षा के दौरान फरार होना स्वीकार किया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह,प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक दीपक पाण्डेय, हेमंत लकड़ा, उमाशंकर साहू, मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, वीरेंद्र पैकरा, जितेश सिंह, सुयश पैकरा, अशोक यादव, अतुल शर्मा शामिल रहे।