सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आबकारी एक्ट के मामले में लगातार कार्यवाही जारी : थाना गांधीनगर द्वारा दो प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 17 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.
May 31, 2024एक मामले में आरोपिया के कब्जे से 09 लीटर अवैध महुआ शराब एवं एक अन्य मामले में 08 लीटर महुआ शराब कीमत लगभग 2550/- रूपये किया गया जप्त.
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की खरीद बिक्री के मामलों में सख्त कार्यवाही जारी.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त में शामिल संदेहियों/आरोपियों पर लगातार की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दिनांक 30 मई 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि डेयरी फॉर्म रोड़ गांधीनगर निवासी उर्मिला यादव नामक महिला अपने कब्जे में अवैध हाथ भट्टी का बना हुआ भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतज़ार कर रही हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर महिला संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। महिला संदेही द्वारा अपना नाम उर्मिला यादव उम्र 40 वर्ष साकिन डेयरी फॉर्म रोड़ थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपिया के कब्जे में रखे 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन की तलाशी लेने पर कुल 09 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 1350/- रुपये आरोपिया के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 307/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
एक अन्य मामले में थाना गांधीनगर पुलिस टीम को दिनांक 30 मई 2024 को मुखबीर सूचना मिला कि गांधीनगर घसियापारा निवासी किरण सोनवानी नामक महिला अपने कब्जे में अवैध हाथ भट्टी का बना हुआ भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर महिला संदेही की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई। संदेही द्वारा अपना नाम किरण सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन मजिरा जयनगर हाल मुकाम घसियापारा गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपियों के कब्जे में रखे 05 लीटर क्षमता वाले 2 नग प्लास्टिक जरीकेन की तलाशी लेने पर कुल 08 लीटर महुआ शराब कुल कीमत 1200/- रुपये आरोपिया के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 306/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक संजीव पाण्डेय, आरक्षक सतीश कुमार, आरक्षक पंकज लकड़ा, आरक्षक रविन्द्र साहू सम्मिलित रहे।