पत्थलगांव, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतगणना एवं सीलिंग कार्य संबंध में अधिकारी, कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव तीनों विधानसभा की मतगणना शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में 4 जून को किया जाएगा। इस कड़ी में आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतगणना एवं सीलिंग के संबंध में सभी अधिकारी,कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतगणना हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस तरह कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतगणना एवं सीलिंग के संबंध में सभी अधिकारीयों, कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया गया।सभी को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए मतगणना स्थल पर प्रातः 5.30 बजे उपस्थित होकर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतगणना हेतु प्रोत्साहित किया गया।

error: Content is protected !!