सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने पर चार आरोपी किये गए गिरफ़्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर की गई वैधानिक कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों मे क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं।  इसी क्रम में कल दिनांक को थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा 04 आरोपियों के विरुद्ध 04 प्रकरण दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी रोशन कुमार रजवाड़े उम्र 19 वर्ष साकिन भिट्टीकला डुमरपारा को जगदीशपुर स्कूल के पास खुले में शराब का सेवन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 186/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। दूसरे मामले में आरोपी अजय राजवाड़े उम्र 24 वर्ष साकिन जगदीशपुर को जगदीशपुर स्कूल के पास खुले में शराब का सेवन करता पाये जाने पर थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 187/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। तीसरे मामले में आरोपी अमरप्रसाद उम्र 20 वर्ष साकिन लहपटरा लखनपुर को जगदीशपुर रोड़ किनारे खुले में शराब का सेवन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 188/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चौथे मामले में आरोपी सुलेश राजवाड़े उम्र 23 वर्ष साकिन लहपटरा लखनपुर को जगदीशपुर रोड़ किनारे खुले में शराब का सेवन करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 189/24 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

उपरोक्त मामलों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव भगत, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, आरक्षक निर्मल साय एक्का सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!