लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतगणना प्रेक्षक ने किया जशपुर जिले के मतगणना स्थल का निरीक्षण, मतगणना के आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जशपुर जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के लिए शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में बनाए गए  स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारियों  का मतगणना प्रेक्षक श्री  ए. देवाराजू ने निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की पूरी तैयारियों का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये। मतगणना 4 जून को सुबह  8 बजे से प्रारंभ होगी होगी।

उन्होंने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए  सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, काउंटिंग टेबल,पार्किंग स्थल, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू ने स्ट्रांग रूम  से  मतगणना स्थल तक कंट्रोल यूनिट को सुव्यवस्थित रूप से पहुंचाने की आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने निरीक्षण करते हुए मतगणना प्रेक्षक की बैठक व्यवस्था एवं काउंटिंग स्थल पर विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर में  टीव्ही , कम्प्यूटर नेट सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक अमित कुमार सोनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, नंद जी पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थितथे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!