लंबे समय से फरार 5 गिरफ्तारी वार्ंटियो को धर पकड़ में थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : विवेक शुक्ला (भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्ग दर्शन में लंबे समय से फरार वारंटी की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसमे थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत में वारंटी (01) विकास सिंह उम्र २३ वर्ष निवासी पुराना कलेक्ट्रेट के पीछे जांजगीर (02) संजय कसेर उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमान चौक कसेर पारा चांपा थाना चांपा (03) राकेश ऊर्फ पप्पू सूर्यवंशी उम्र 31 साल निवासी खोखरा चौक जांजगीर (04) शांति लाल सूर्यवंशी   उम्र 23 साल निवासी खोखरा थाना जांजगीर (05) संतोष सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी खोखरा थाना जांजगीर को धर पकड़ में मिली सफलता। सभी वार्ंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण कुमार द्विवेदी एवम थाना जांजगीर पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!