सट्टा-पट्टी लिखते दो व्यक्तियों को जूटमिल पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से 3,580/- रूपये और सट्टा-पट्टी की गई जप्त….. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य नामक व्यक्ति तथा सहाबुद्दीन खान नामक व्यक्ति द्वारा सट्टा-पट्टी लिखा जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से कार्यवाही के लिए स्टॉफ कबीर चौक रवाना किया गया। जहां जूटमिल पुलिस द्वारा कबीर चौक बीमा अस्पताल के पास भुवन आदित्य पिता कन्हैया आदित्य उम्र 25 वर्ष निवासी बाजीनपाली शिव नगर थाना जूटमिल रायगढ़ को सट्टा लिखते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नगदी रकम 2120/- रूपये, एक सफेद कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा-पट्टी, पेन की जप्ती की गई है।

वहीं कबीर चौक के पास एक अन्य रेड कार्यवाही में पुलिस ने सहाबुद्दीन खान पिता सहनुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33, थाना जूटमिल रायगढ़ को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से नगदी रकम 1460/- रूपये, एक पेन और सट्टा-पट्टी की जप्ती की गई है। दोनों आरोपियों पर थाना जूटमिल में क्रमशः अपराध क्रमांक 257, 258/2024 धारा 06 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। रेड कार्यवाही में थाना जूटमिल के एसआई अमृत लाल साहू, एएसआई राजेन्द्र पटेल एवं हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और आरक्षक शशिभूषण साहू शामिल थे ।

error: Content is protected !!