अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने कोतरारोड़ पुलिस की कार्यवाही जारी : ग्राम बयांग और नंदेली में अलग-अलग कार्यवाही में 04 आरोपियों से 23 लीटर शराब जप्त….. आबकारी एक्ट के अंतर्गत हुई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर कल शहर मैं अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। कोतवाली पुलिस द्वारा स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 192 पाव अंग्रेजी शराब की जप्ती की गई है। वहीं थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम नंदेली और बायंग में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चार अलग-अलग ठिकानों पर शराब रेड कार्यवाही कर चार आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।

आरोपियों से कुल 23 लीटर महुआ शराब (2350/- रूपये) एवं बिक्री रकम 1450/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में उपनिरीक्षक जे. एक्का, सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, प्रधान आरक्षक शंकर कालो, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, आरक्षक संजीव पटेल, आरक्षक मनोज जोल्हे, आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक संजय एक्का, आरक्षक प्रवीण राज और आरक्षक टिकेश्वर यादव सम्मिलित थे।

 (1) मुकेश कुमार सिदार पिता स्वर्गीय खेमानिधी सिदार उम्र 36 वर्ष साकिन बायंग थाना कोतरारोड से 06 लीटर महुआ शराब.

(2) नवरतन सारथी पिता धनेश्वर सारथी उम्र 36 वर्ष साकिन नंदेली थाना कोतरारोड से 10 लीटर महुआ शराब.

(3) अरूण कुमार निषाद पिता सुखलाल निषाद उम्र 44 वर्ष साकिन कदम मोहल्ला ग्राम बायंग डीपापारा से 04 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 1450/- रूपये.

(4) पदुमलाल सारथी पिता श्री कन्हैया लाल सारथी उम्र 40 वर्ष साकिन नंदेली थाना कोतरारोड से 03 लीटर महुआ शराब.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!