महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : महिला संबंधी अपराध की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के कुछ ही घण्टों में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : महिला संबंधी अपराध की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के कुछ ही घण्टों में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 07 जून 2024 को पीड़िता ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07 जून 2024 के रात्रि 08:00 बजे ग्राम करहीकछार फाटकपारा के पास सत्येन्द्र यादव के द्वारा प्रार्थिया/पीड़िता को बुरी नियत से पीछा कर हाथ पकडकर छेड़छाड़ किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) कोटा के दिशा निर्देश में टीम गठित की गई।

गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी – 1 सत्येन्द्र यादव पिता राजमंगल यादव उम्र 36 वर्ष सा. गनेश्वरपुर जानूगंज रेमूना (N.A.C.) थाना इन्डस्ट्रीयल एरिया जिला बालेश्वर (उड़ीसा) हाल मुकाम बहेरामुड़ा कैम्प चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर का पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया, जिसे दिनांक 08 जून 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाण्डये चौकी प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह राजपूत, प्रदीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा है