ऑनलाईन ठगी करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : ऑनलाईन ठगी करने वाले तीन आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में, आरोपियों से 7,20,000/- रूपये किया गया बरामद, प्रकरण में अन्य आरोपी हैं फरार, जाने पूरा मामला……!

ऑनलाईन ठगी करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : ऑनलाईन ठगी करने वाले तीन आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में, आरोपियों से 7,20,000/- रूपये किया गया बरामद, प्रकरण में अन्य आरोपी हैं फरार, जाने पूरा मामला……!

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रार्थी सत्यजीत कुमार ब्रांच मैनेजर एचडीएफसी बैंक शाखा सरकण्डा ने दिनांक 07 जून 2024 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बैंक खाता धारक संध्या मिश्रा निवासी गोड़पारा बिलासपुर के द्वारा राजसिंह पिता दयानंद सिंह निवासी पानीपत के खाते से ओटीपी प्राप्त कर 17 लाख 80 हजार रूपये ऑनलाईन प्राप्त किया था। माननीय न्यायालय पानीपत के आदेशानुसार उक्त अकाउण्ट को होल्ड कर रकम को वापस राजसिंह के खाते में जमा करने हेतु एचडीएफसी बैंक सरकण्डा द्वारा ऑनलाईन ट्रांसफर किया जा रहा था, जिसमें सिस्टम एरर आने पर रकम रुपये 17,80,000/- रूपये  वापस आरोपिया संध्या मिश्रा के खाते में आ गया।

पैसा वापस खाते में आने पर संध्या मिश्रा एवं अन्य आरोपियों द्वारा विभिन्न माध्यम से 13 लाख 70 हजार रूपये आहरण कर धोखाधड़ी किये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश कुमार सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री नीरज चन्द्रकार तथा सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपिया संध्या मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

जिसने अपने परिचित प्रियांशु मिश्रा, नितेश साहू, वैभव पाण्डेय, नंद कुमार के साथ मिलकर पानीपत निवासी राजसिंह से ओटीपी प्राप्त कर रकम प्राप्त करना एवं 17,80,000/- रूपये में से 13 लाख 70 हजार रूपये आहरण कर आपस में मिलकर बांट लेना स्वीकार किया। जिस पर सरकण्डा पुलिस द्वारा संध्या मिश्रा से 50,000/- रूपये प्रियांशु मिश्रा से 4,50,000/- रूपये एवं नितेश साहू से 2.20,000/- रूपये कुल 7,20,000/-  रूपये जप्त किया गया एवं आरोपियों को दिनांक 09 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।