चोरी की मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

चोरी की मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रमोद कुमार निवासी चंडीपारा पामगढ़ अपना मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 सीके 1222 को पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खड़ी कर मीटिंग में चला गया था। मीटिंग बाद वापस आकर देखा तो उक्त मोटर साइकिल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर दिनांक 25 मई 2024 को थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 207/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मोटर साइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल की पातासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर साइकिल की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति क्षेत्र में मोटर साइकिल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ के साथ रवाना होकर आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरें को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल को स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के पास से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लेकर चोरी गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया, प्रकरण की विवेचना जारी है।

आरोपी प्रतीक्ष कुमार लहरे पिता अनेक राम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08 जून 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही मेउपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रधान आरक्षक महेश राठौर, हिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, आरक्षक भुनेश्वर साहू एवं थाना पामगढ़ स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है