जशपुर पुलिस की गांजा तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : बागबहार पुलिस ने एक पुरूष एवं तीन महिला गांजा तस्करों को 40.100 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर/कुनकुरी : पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा गांजा तस्कर, नशीली दवाओं के तस्कर एवं पशु तस्करों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

विगत दिनांक 09 जून 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी.जी. 13 एएस 5126 में ग्राम हल्दीझरिया की बिमला तिग्गा एवं निर्मला द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को कार में लोड कर कार चालक के साथ बिक्री करने हेतु ग्राम हल्दीझरिया से लैलुंगा की ओर जाने वाले हैं एवं दिलीप यादव सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सी.जी. 14 एमपी 6401 के पीछे महिला आरती कुजूर को बैठाकर कार के आगे-पीछे रेकी करते हुये जाने वाले हैं। मुखबीर द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में टीम का गठन कर धरपकड़ की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा ग्राम हल्दीझरिया स्थित ग्रेजर चौक पहुंचकर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सी.जी. 14 एम.पी. 6401 में सवार युवक एवं पीछे बैठी युवती आये, उन्हें पुलिस द्वारा रोकने के उपरांत पीछे से स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी.जी. 13 ए.एस. 5126 आ रहा था, उसका चालक पुलिस को देखकर कार को खड़ी कर झाड़ी जंगल की ओर भाग गया, उसके भागने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर कार में सवार महिला से नाम पता पूछने पर अपना नाम बिमला तिग्गा बताई तथा पीछे सीट में बैठी महिला अपना नाम निर्मला तिग्गा दोनों निवासी हल्दीझरिया बताये। स्कूटी वाहन में रेकी करते हुये आ रहे चालक का नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार यादव निवासी मुड़ाबहला बताया तथा स्कूटी में पीछे बैठी युवती अपना नाम आरती कुजूर बताई निवासी हल्दीझरिया बताई। उक्त सभी से फरार कार चालक का नाम पूछने पर उसे रायगढ़ जिला निवासी का होना बताये।

उन सभी व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष कार क्रमांक सी.जी. 13 ए.एस. 5126 की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 31 पैकेट मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी 13 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 44 पैकेट में भेजा गया कीमत 4,00,000 /- (चार लाख रू.) का मिलने पर तस्करी में कार एवं स्कूटी सहित जप्त कर अभियुक्तों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उन्होनें उक्त गांजा को तस्करी कर विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। अभियुक्तगण 1-दिलीप कुमार यादव उम्र 31 साल निवासी मुड़ाबहला पाकेरडांड़ थाना बागबहार, 2-बिमला तिग्गा उम्र 35 साल निवासी हल्दीझरिया, 3-निर्मला तिग्गा उम्र 38 साल निवासी हल्दीझरिया, 4-आरती कुजूर उम्र 24 साल निवासी हल्दीझरिया थाना बागबहार का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर सभी अभियुक्तों को दिनांक 09 जून 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक नारायण साहू, सहायक उपनिरीक्षक हरिशंकर राम, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 582 दिनेश्वर यादव, आरक्षक 28 आकाश कुजूर, महिला आरक्षक 735 पुनामनी भगत, आरक्षक 383 आशीषन प्रभात टोप्पो, आरक्षक 08 पदुम वर्मा, आरक्षक 558 तुलसीदास रात्रे, आरक्षक 157 राजकुमार बघेल, महिला आरक्षक सीमा पैंकरा एवं सायबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक  हरिशंकर राम, आरक्षक 699 अनिल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!