बेसिक एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला में डॉक्टरों ने सिखाया आपात स्थिति में जीवन रक्षा की बारिकियां

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के एनेस्थीसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर विगत पांच जून से आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा संचालित एवं प्रमाणित इन कोर्स के प्रशिक्षण के जरिये कार्डियक अरेस्ट जैसी आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने में मदद मिलती है। बेसिक लाइफ सपोर्ट जीवन से जुड़े आपातकाल के शुरुआती चरण में जीवन रक्षा के लिए किया जाने वाला प्राथमिक प्रतिक्रिया है जबकि एडवांस कार्डियक लाईफ सपोर्ट सहायक चिकित्सा देखभाल है जिसका उपयोग चिकित्सा कर्मी एवं डॉक्टर, अस्पताल में मरीज का उपचार जारी रखने के दौरान करते हैं।

 कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. प्रतिभा जैन शाह ने बताया कि कार्यशाला के समापन से पहले रेसिडेंट्स को मेगा कोड स्किल स्टेशन की बारी-बारी से टीम बनाकर सामूहिक अभ्यास कराया गया। रियल केस सिनेरियो बनाकर कार्डियक अरेस्ट के पहले और बाद में अपनाये जाने वाले प्रोटोकॉल के बारे में अभ्यास कराया गया। उसके बाद सभी प्रशिक्षुओं की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं ली गई। कोर्स इंस्ट्रक्टर डॉ. शिवम पटेल ने बताया कि परीक्षा में 84 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही पास किया जाता है। यह परीक्षा इतनी कठिन इसलिए रखी जाती है ताकि कार्डियक अरेस्ट एवं गंभीर मरीजों का उपचार करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी निपुणता (परफेक्ट) से इलाज कर सकें। इस कार्यशाला के जरिये जीवन रक्षा के लिए उन्हें निपुण (परफेक्ट) किया जाता है। कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित कर किया गया। गुजरात से विशेष रूप से प्रशिक्षण देने के लिए डॉ. जनक खम्बोल्झा एवं डॉ. पल्टियाल पैलेट कार्यशाला में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!