‘हमर पुलिस हमर संग’ अभियान के अंतर्गत जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही, आम जगह में जुआ खेल रहे सात आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में हमर पुलिस हमर संग के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 जून 2024 को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला था कि बलौदा क्षेत्र के मीना बाजार रोड आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है, जिसकी सूचना पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई।

मौके पर आरोपी (01) अनिमेश सिंह पिता वीर सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी बाजारपारा बलौदा, (02) नंद कुमार हरवंश पिता तुकाराम हरवंश उम्र 40 वर्ष निवासी बाजार पारा बलौदा, (03) गजालाल रत्नाकर पिता भागवत प्रसाद रत्नाकर उम्र 40 वर्ष निवासी साजापाली अकलतरा, (04) रवि रात्रे पिता सुखसागर रात्रे उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर बलौदा, (05) गणेश रात्रे पिता ननकी उम्र 40 वर्ष अकलतरा रोड बलौदा, (06) संतराम पाटले पिता चंदन पाटले उम्र 43 वर्ष निवासी करहीडीह, बलौदा, (07) गुलाब रात्रे पिता देवप्रसाद रात्रे उम्र 38 वर्ष निवासी अकलतरा रोड बलौदा जिला जांजगीर-चांपा को काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडा गया। जिनके कब्जे से जुमला 62550/- रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश, बोरा फटटी, 04 नग मोबाईल कीमत 40,000/- रूपये एवं 05 नग मोटर सायकल कीमत 1,95,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट के अंतर्गत विधिवत् कार्यावाही की गई है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक श्याम राठौर, आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक जयराम बिंझवार, आरक्षक उमेश यादव, आरक्षक डोल कुमार, आरक्षक लोक सिंह कवंर, आरक्षक युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!