70 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में हमर पुलिस हमर संग के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09 जून 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी दिलीप गोंड निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है।

जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी के कब्जे से अलग-अलग जरिकेन में रखे अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 70 लीटर जुमला कीमत 10,500/- रुपया को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 10 जून 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणी कुसुम, आरक्षक द्वारिका साहू, आरक्षक तेरस साहू, आरक्षक लीलाराम साहू, आरक्षक रामकुमार कश्यप, आरक्षक दिलीप साण्डे, सैनिक राधेश्याम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है

error: Content is protected !!