सार्वजानिक स्थान पर तलवार लहराकर आम नागरिकों को डरा धमकाकर कर भयभीत कर रहे आरोपी को एक नग तलवार सहित किया गया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 10 जून 2024 को थाना उदयपुर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लैगा सरनापारा निवासी तपेश्वर गाँव के सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत कर रहा हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से 01 नग तलवार जप्त कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम तपेश्वर उम्र 70 वर्ष साकिन सरनापारा लैगा थाना उदयपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर तलवार रखकर लहराते हुए आम नागरिकों को भयभीत करना स्वीकार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 125/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उपनिरीक्षक सम्पत पोटाई, आरक्षक सुरेन्द्र बारी, आरक्षक विवेक सिंह सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!