महावीर कोल वासरी विरोध प्रदर्शन : तेज़ बारिश और आंधी-तूफान के कारण गिरी ईंट की दीवार, पाँच लोग हुए चोटिल.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : महावीर कोल वासरी के विरोध में धरना पर बैठे प्रदर्शनकर्ताओं पर तेज़ बारिश और आंधी-तूफान के कारण ईंट की दीवार गिरने से पाँच लोग चोटिल हुए हैं. मौसम बिगड़ने एवं तेज आंधी तूफान की वजह से धरना स्थल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

धरना के प्रारंभ से अंत तक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया एवं स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

धरना स्थल पर हादसे में चोटिल लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कोटा भेजा गया, जो कि CHC से डिस्चार्ज होकर वापस लौट गए.

चोटिल व्यक्तियों के नाम –

1. आलोक गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 18 साल निवासी पथर्रा,

2. अनुराग गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 16 साल निवासी पथर्रा,

3. बजरहा केंवट पिता जोहन उम्र 42साल निवासी खरगहनी,

4. कमल गोंड पिता मुड़िया उम्र 65 साल निवासी खरगहनी,

5. शंकर यादव पिता मालिकराम उम्र 44 साल निवासी.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!