नवागढ़ पुलिस एवं सायबर टीम जांजगीर की संयुक्त कार्यवाही में 7 जुआरियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन जिले में हमर पुलिस हमर संग के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले में जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे सायबर टीम जांजगीर एवम थाना नवागढ़ पुलिस को दिनांक 12.06.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुड़ापार खिसोरा के खेत में रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है की सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अनिल कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ एवं सायबर टीम जांजगीर से संयुक्त टीम तैयार किया गया जो गवाहों के जाकर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपियों को रूपयें पैसे का दांव लगाकर काट पट्टी नाम का जुआ खेलने पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही किया गया।

नाम आरोपी (01) वीरेंद्र कुमार पिता अनुज राम निवासी खिसोरा (02) मोहन दास पिता नारायण दास निवासी खिसोरा (03) किशोर दास पिता अशोक दास निवासी खिसोरा (04) परमेश कुमार पिता साखी राम बंजारे निवासी खिसौरा (05) शिवा काटले पिता शंकर लाल निवासी खिसोरा (06) पंकज कुमार पिता बाली राम निवासी मुड़ापार (07) ननकी लहरे पिता कृपाल निवासी खिसोरा

उपरोक्त आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ती, जुमला रकम 12070 रुपए की बरामद कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना थाना प्रभारी नवागढ़, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. पारस पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आर. गिरीश, रोहित कहरा, आनंद सिंह, सिदार सिंह पैकरा, चिरंजीव सायबर सेल जांजगीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!