सरगुजा द्वारा द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध महुआ शराब के मामलों में लगातार कार्यवाही जारी : कुल 09 प्रकरण में 42 लीटर अवैध महुआ शराब की गई जप्त, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक को जिले में पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई। अभियान के अंतर्गत कुल आबकारी एक्ट के 09 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

अभियान के अंतर्गत थाना मणीपुर अंतर्गत आरोपी प्रभात उर्फ़ मोनू उम्र 24 वर्ष साकिन बंजारी मणीपुर के कब्जे से 16 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 1600/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में आरोपी प्रमोद मांझी उम्र 38 वर्ष साकिन हनुमान मंदिर के पीछे दर्रीपारा मणिपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये एवं 200/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना मणीपुर के तीसरे प्रकरण मे आरोपी बाबूलाल उम्र 45 वर्ष साकिन हर्राटिकरा मणीपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये एवं 100/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं।

थाना गांधीनगर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया राजमति उर्फ़ मोना उम्र 33 वर्ष साकिन बिशुनपुर गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 600/- रुपये एवं 150/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं, थाना गांधीनगर के दूसरे प्रकरण में आरोपिया कविता सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन पीजी कॉलेज के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड़ गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 600/- रुपये एवं 100/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया है। थाना धौरपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सोनम दास उम्र 32 वर्ष साकिन पड़ोली थाना धौरपुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 400/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना धौरपुर के दूसरे प्रकरण में आरोपिया राजमनी उम्र 45 वर्ष साकिन करौली धौरपुर के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 200/- रुपये एवं 100/- रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया है।

थाना लुन्ड्रा के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामदास उम्र 45 वर्ष साकिन सेमरपारा थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 01 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 100/- रुपये जप्त किया गया हैं। थाना उदयपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपी जयपाल उम्र 38 वर्ष साकिन लक्ष्मणगढ़ डागपारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत कुल 09 मामलों में 09 आरोपियों से 42 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 4600/- रुपये एवं 650/- रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलों में थानों द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेउपरोक्त थाने से सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामधनी राम, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, प्रधान आरक्षक नामूल राम, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक बालकेश्वर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक समीर तिर्की, आरक्षक कुश सोनी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!