सिविल लाईन पुलिस द्वारा लोगों के घरों से घरेलू गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास : गिरोह के 2 चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 4 नग घरेलू गैस सिलेण्डर किया गया बरामद
June 15, 2024थाना सिविल लाईन पुलिस को विगत दो तीन दिनों से घरेलू गैस सिलेण्डर चोरी होने कि मिल रही थी रिपोर्ट
चोरो द्वारा खुले किचन वाले घरों को टारगेट कर किया जाता था घरेलू गैस सिलेण्डरों की चोरी
पुलिस अधी़क्षक बिलासपुर के निर्देश पर आरोपी:- 01.नूतेश मिश्रा उर्फ पिंटु मिश्रा पिता सालिक राम मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी पम्प हाउस के पास 27 खोली कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. अनिश कश्यप पिता कैलाश कश्यप उम्र 31 वर्ष निवासी एसबीटी कालेज के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरुद्ध धारा 380 411 34 भादवि ल अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : प्रार्थी चिराग जैन निवासी दिनदायल कालोनी मंगला बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.06.2024 को उसके घर के पोर्च में एचपी का घरेलू गैस सिलेण्डर रखा था जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। दिनदयाल कालोनी में रहने वाले रमन बरेठ के घर से 01 नग खाली गैस सिलेण्डर, खेमचंद देवागन के घर से 02 नग खाली गैस सिलेण्डर भी चोरी हुआ है। उक्त रिपोर्ट से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त चोरों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनदयाल कालोनी में चोरी गये सिलेण्डरों के संबंध में खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी नुतेश मिश्रा द्वारा अपने साथीयों के साथ घरेलू सिलेण्डर बिक्री किया है जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किये। दोनो आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।